कोरोना वायरस के चलते आज पूरी दुनिया खुद को बचाने की कोशिश में जुटी हुई है। जिनमे सबसे ज्यादा मुशकत कर रहा है इटली देश जहाँ की चिकित्शा विश्व के दूसरे स्थान पे आती है। इटली जैसे विक्षित देश भी कोरोना वायरस के आगे हाथ खड़े कर चूका है। वहां की जनता ने अगर वायरस के इस मुद्दे को गंभीरता से लिया होता तो आज उनका ये हाल न होता।
तो इन्ही सब हालातों को देखते हुए आप सब को जागरूक करने के उदेश्य से corona-virus पर whatsapp status हमने यहाँ आपके लिए दिए है ताकि आप उनको social media के माध्यम से share करके awareness ला सको भारतीय जनता में।
coronavirus India awareness status for whatsapp in hindi
- कोरोना को हराना है तो घर में ही रहना है।
- कोरोना वायरस है पूरे जहाँ में फैला अब ना कहीं जाना लेकर मज़बूरी का थैला।
- जब साथ है परिवार तो डर किस बात का मेरे यार।
- कोरोना वायरस को है अगर हराना तो सुरक्षा का साथ निभाना।
awareness status for whatsapp coronavirus india
- जीतना है तो मुस्किलो से लड़ना सिखों कभी मैदान में डट कर कभी घर में रह कर।
- रब की मर्ज़ी है क्या कैसा फसाना देखा खुले गगन में उडे पंछी घरो में कैद जमाना देखा।
- जो कहते थे कभी पैसा ही जहान है आज वो घरों में बैठ के बोले जान है तो जहान है।
- नदिया बोले, सागर बोले संग उनके बोले पंछी, वो इंसान कहाँ गया जो कहता था यहाँ रहेंगे सिर्फ हम ही।
- बड़ा आजमाया कुदरत को तूने आज देख वक़्त की हेरा फेरी, खुद के घर में बैठा है फिर भी बोल रहा जान बचा लो मेरी।
whatsapp status for coronavirus awareness india
- रोक न पाया इंसान अगर तू ये मौत का मंजर कुदरत तुझे इतना रुलाएगी तू खुद ही घोप लेगा सिने में खंजार।
- सच कहाँ था किसी ने के धरती पे इंशान से ज्यादा खतरनाक कोई दूसरा जीव नहीं।
- आज लड़नी है ऐसी जंग घर में रहना है अपनों के संग।
coronavirus status india awareness
- वाह मेरे रब कैसा या खेल रचाया खाता था जो मछली को आज कुदरत ने उसे मछली बनाया।
- आज किस्सा ये आम हो गया छींक भी आई किसी को कोरोना वायरस का नाम हो गया।
- भूले से भी आये अगर कोरोना की चपेट में याद रखना तुम अपने भी लगें गे तुमसे रिश्तों को समेटने।
- ओ नादान इंसान मत कर ये नादानी बात मान ले घर में बैठ नहीं तो जान ही होगी हानि।
Corona virus सुरक्षा ऐसी की आपको घर से बाहर नहीं निकलना है जब तक इस वायरस को जड़ से खतम नहीं किया जाता या फर इसके लिए कोई इलाज न ढूंढ लिया जाता। अगर आपको बेहद जरूरी है घर से बाहर जाना ही पड़ेगा तो आप पोलुशन मास्क और सेनिटिज़ेर के बिना को सुरक्षित नहीं कर सकते। इससे निपटने के लिए
सबसे बड़ी सावधानी यही है मुँह पे N95 मास्क लगाए और हाथों में ग्लव्स डालें और पॉकेट में सेनिटिज़ेर की बोतल। अगर आप के पास ये सब चीज़ें है तो आप सुरक्षित रूप से बाहर जा रहे है अगर नहीं तो आप भी इस वायरस से संक्रमित हो सकते है।
Request :
मेरी आप सब से विनती है जितना ज्यादा हो सके इन IMAGES को whatsapp, instagram, facebook, twitter जैसे social media पर share करके दुनिया को aware करें corona जैसे खतरनाक virus से लड़ने के लिए।Recomended for you:
0 Comments