Good Morning Doston, मुझे तो बहुत अच्छा लगता है अगर सुबह की शुरुआत अच्छी सी Good Morning Shayari In Hindi Images के साथ हो जाए। सारा दिन मस्त गुजरता है कुछ अच्छे विचारों के साथ। ऐसे ही Good Morning Shayari In Hindi With Images के लिए मैं हमेशा waoshayari से ही Best Images और Text लेता रहता हूँ।
यहाँ पर मैं आपको बड़ी ही मजेदार दिन को सुहाना बनाने वाली Good Morning Shayari वो भी Images के साथ उपलब्ध करा रहा हूँ। ये ऐसी Good Morning Shayari है, जो आपके मन को छू लेगी और, हाँ दोस्तों मैं
यहाँ हर दिन आपके लिए नए-नए Shayari वो भी Beautiful Images के साथ जोड़ता रहूंगा, तो आप अपने Email Id के माध्य्म से SUBSCRIBE जरूर करें ताकि आपको अपने email box के माध्यम से update मिलती रहें। उम्मीद करता हूँ आपको चुनिंदा Good Morning Messages पसंद आएंगे।
1. good morning shayari in hindi images
दोस्तों, यहाँ आपको श्री कृष्ण के द्वारा बोले गए ऐसे शिक्षा देने वाले Good Morning Messages मिलेंगे जो आपके मन को छू लेंगे और आगर आप इन शब्दों को अपने मित्रों के साथ share करोगे तो और भी अच्छी बात है। उनका भी दिन सुहाना बन जायेगा आपकी वजह से तो इस मोके से चूकना मत SHARE जरूर करना। आइये आनंद लेते है Shri Krishna के मधुर विचारों का।
|| राधे बुलाये और श्याम ना आये ऐसा हो नहीं सकता ||
|| जय श्री राधे कृष्णा ||
संसार पर विजय पाने का सबसे
सरल और सफल मार्ग है प्रेम🙏
|| जय श्री कृष्ण ||
धरती से राधा कृष्ण का नाम मिट जाना,
मानो कण-कण से प्रेम का मिट जाना 🙏
|| श्री राधे कृष्णा ||
जिस प्रकार सुर के बिना संगीत अधूरा,
"ठीक उसी प्रकार"
राधे के बिना श्याम अधूरा 🙏
2. good morning image with shayari
|| राधे राधे ||
प्रेम को संग लेकर चलने वाले कभी अधूरे नहीं होते,
अधूरा वही है जिसने प्रेम ना किया हो 🙏
|| जय श्री राधे-कृष्णा ||
प्रेम को निस्वार्थ रूप से अपना
लेना ही ईश्वर की प्राप्ति है 🙏
|| जय श्री कृष्णा ||
"प्रेम" तीन अक्षर के इस शब्द में
पूरी सृष्टि समा जाती है।
|| जय श्री राधे ||
पृथ्वी, आकाश, सूर्य, चन्द्रमा,
इन सभी में जीवन की प्रेरणा
छिप्पी हुई है, बस जरूरत है,
तो समझने की।
3. good morning shayari
|| श्री कृष्णा ||
मेरे मित्र, परीश्रम की राह और
संघर्ष की चाह ही आपको
सफल बनाएगी
|| श्री राधे कृष्णा ||
मित्र, जब मनुष्य को आत्म शक्ति का ज्ञान होता है,
तो सफलता के मार्ग में पड़ें कांटें भी फूल बन जाते है |
|| राधे राधे ||
मित्र, मानवता के प्रति आपका व्यवहार
स्नेह से भरा होना चाहिए,
फिर देखिये कैसे आप लोगो के
दिलों पे राज करने लगोगे |
|| कृष्णा ||
मित्र, छल कपट में वो लोग माहिर होते है,
जो दिखावे के लिए स्नहे व मोह रखते |
4. good morning images in hindi
|| जय गोविन्द राधे ||
मित्र, स्नेह से मित्रता करनी है,
तो क्रोध और इर्ष्या को त्यागना होगा,
अन्यथा स्नेह को तो तुमने
शत्रु बना ही रखा है |
|| जय श्री राधे कृष्णा ||
मित्र, परिवार वो तजुर्बा है,
जो व्यवहार सिखा देता है,
और व्यवहार वो प्रकिर्या है,
जो परिवार को जोड़े रखती है |
|| श्री राधे कृष्णा ||
राधे कृष्णा के स्नेह की तरह
सूर्य की निस्वार्थ पहली किरण,
आपके जीवन को महकाए
इसी मनोकामना के साथ
|| राधे राधे ||
दोस्तों उम्मीद है, के Good Morning Shayari In Hindi Images ने आपके दिल को जरूर छुआ होगा। अगर Good Mroning Shayari Messages आपको अच्छे लगे हो तो अपने प्रिय मित्रों बंधुओ के साथ साँझा(SHARE ) जरूर करना। ताकि उनका दिन भी सुहाना बन सके और वो आपको धन्यवाद करें ऐसे अच्छे सन्देश उनके साथ साँझा करने के लिए facebook, Twitter, Whatsapp, reddit on Social media.
"अगर आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो आप हमें Comment करके जरूर बताये।
विचारों को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद"
- Hindi thoughts for school assembly
- Best Thought Of Day In English For School Assembly
- aaj ka suvichaar, aankhein khol dega
- 21 motivation status in english
- 21 best quotes for whatsapp status
- 21+ Motivational Quotes For Students eng.
0 Comments