happy new year shayari 2020 | yaha aapko ko har tarh ki new year shayari milegi jaise ki, happy new year friend, new year shayari dosti, new year shayari girlfriend, new year shayari sms, new year shayari love, new year shayari advance, new year shayari hindi, new year shayari english, new year shayari romantic, new year shayari teachers ke liye, new year shayari pic, new year shayari image, new year shayari wallpaper aur happy new year shayari love hindi. To es naye saal ke awsar par apno ke dil khsuh karein new year shayari se bta do unko apne dil ki feelings ki aap kitne dil se dua karte hai unke liye.
happy new year shayari 2020
1. happy new year shayari
दिन को रात से पहले चाँद को सितारों से पहले दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले नए साल की बधाई
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना दिल में यादों के चिराग जलाये रखना, बहुत प्यारा सफर रहा इस साल का बस ऐसा ही साथ आगे भी बनाये रखना
हम आपके दिल में रहते हैं, सारे दर्द आपके सहते हैं, कोई हम से पहले विश न कर दे आपको, इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं
बीत गया जो साल भूल जाएँ, इस नए साल को गले लगाएँ, करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के, इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके
2. shayari new year 2020
सुनहरी धूप बरसात के बाद, थोड़ी सी हंसी हर बात के बाद, उसी तरह हो मुबारक आपको 2020, 2019 के बाद!
कोई हार गया कोई जीत गया, ये साल भी आखिर बीत गया।
उदासियाँ देकर जो सितम गुजर गया, अब तुम भी बस करो के दिसंबर गुजर गया।
कुछ आँशु कुछ खुशियां देकर टाल गया, जीवन का एक और सुनेहरा साल गया।
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल, दौलत की न हो कमी आप हो जाए मालामाल।
3. new year ki shayari,
मुझे ना सर पे ताज चाहिये, ना दुनिया पे राज चाहिये, साल 2020 मै बस इतनी हि मांग है Bhagwan से, कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए।
सोचा किसी अपने से बात करे, अपने किसी खास को याद करे, किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का, दिल ने कहा क्यों न आप से शुरुआत करे।
तेरी यादों का खुमार तो देखो.. एक और साल बीत गया, तुझे याद करते करते।
भले ही यह तारीख़ बदल जाए.. पर यह उम्मीद ना करना कि कहीं हम ना बदल जाएं।
काश तेरे वो दिन भी बदल जाए, बेहती आंखों से तेरे यह आँसू वो नूर बन जाए.. इस बदलते मौसम के एहसास में यह नया साल, तेरी मुस्कुराहट की वजह बन जाए।
4. new year shayari hindi
दिल करता है आपके सारे ग़मों को खुशियों में तोल दूं, अपने दिल के सारे राज़ आपके सामने खोल दूं, मेरी जान कोई मुझसे पहले आपको न बोल दे, इसलिए एक दिन पहले ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।
गुल खिले गुलशन में, खूबसूरती नज़र आएगी आपके दिल में, जाने वाले साल की कुछ खट्टी मीठी यादें दिल में रह जाएगी, नए साल की पहली सुबह आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर लाएगी। आपको दिल से नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, ये फिजायें कहकर जाएंगी।
नया सवेरा हो नई किरण के साथ, सिवट जाए तेरे सारे गम उस ढलते चंद के साथ, नई ऊंचाइयों को छू लियो मेरे दोस्त, मुबारक हो नया साल ढेर सारी दुआओं के साथ।
बीतते साल की तरह बीती बातों को भूला देना, अगर हो गई हो कुछ गुस्ताखी, तो भूल समझ कर माफ कर देना,मेरी तरफ से अपने घर वालों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देना
13. new year shayari for friends
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस नए साल में, आपको वो सब मिले, जो आपका दिल चाहता है,नया साल मुबारक।
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम जैसे फागुन का महिना, पतझर न आये तेरी जिन्दगी में, यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
फूल खिलते रहे जीवन की राह में, ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में, हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको, ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको।
आ गले लग जा मेरे यार दे दू जादू की झप्पी दो चार, साल 2019 तो बीत गया, नया साल मुबारक़ हो तुझको दिल से मेरे यार।
Little Request:
happy new year shayari 2020| If you like it, then share it with your friends facebook, Twitter, Whatsapp, reddit on Social media.
Read Also:
- 21 motivational thoughts in english
- Hindi thoughts for school assembly
- aaj ka suvichaar, aankhein khol dega
- 21 motivation status in english
- 21 best quotes for whatsapp status
- 21+ Motivational Quotes For Students eng.
- Funny Shayari about girlfriend in Hindi
- Broken Heart Shayari In Hindi | Telling by Story
0 Comments