Top 5 motivational thoughts for students in hindi

Motivational Thoughts For Students In Hindi | Motivation चाहे Hindi में हो या English में लेकिन प्रेरक होना चाहिए। आज Students अपने Thoughts को ध्यान में न रखते हुए आगे बढ़ते है। वो सिर्फ पढ़ाई पूरी करके नौकरी करने के लिए पढ़ते है, जो की छात्रों के लिए नुकसान दायी होता है। ऐसा करने से Student पढाई में ध्यान नहीं दे पाते विषयों में दिलचस्पी नहीं लेते क्यूंकि वो अपने विषयों के प्रति motivate नहीं है। कुछ कारण शिक्षक के भी होते है, की वो छात्रों को अच्छे से Motivate नहीं कर पातें। इसका नतीज बहुत अच्छा तो नहीं आता लेकिन Students को अगर Motivate करके शिक्षा की और लाया जाए तो बहुत अच्छा रहता है। ऐसे में Student सफल बनते है, Motivated रह्ते है और अपने Thoughts से दूसरों को भी Motivated करते है। तो इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुऐ हमने कुछ चुनिंदा Thoughts के माध्यम से Students को Motivated करने की कोशिश की है। अगर आपको अच्छा लगे तो अपने Doston के साथ सांझा जरूर करना।

1. Motivational thoughts for students in Hindi

1. आज जो आप कर रहे है, 
कल वही आपके भविष्य का फैसला करेगा। 

motivational thoughts for students in hindi

2. Motivational for students in Hindi

  2. अँधेरे से मत डरो,  
सितारें अँधेरे में ही चकमते है।

motivational thoughts for students in hindi


3. Motivational lines for students in Hindi

3. मत भूलो,
जिस-जिस पर ये जग हंसा है,
उसी ने इतिहास रचा है।

motivational thoughts for students in hindi

4. Inspirational thoughts for students in Hindi

4. मत भूलों,
विश्वास वो ताकत है,
जो उजड़ी दुनिया को भी बसा सकती है। 

motivational thoughts for students in hindi

5. Best motivational thoughts for students in Hindi

5. संघर्ष कर
    क्यूंकि जितना बड़ा संघर्ष होगा,
    उतनी ही शानदार जीत होगी। 
  

motivational thoughts for students in hindi

Little Request - छोटी सी विनती

motivational thoughts for students in Hindi | अगर आपको अच्छे लगे हो और आप सोचते हो के अपने मित्रो को भी बताना चाहिए तो जरूर साँझा करें। सोशल मीडिया के माध्यम से Facebook, Twitter, LinkedIn.
Reactions

Post a comment

0 Comments